जेपी नड्डा ने देवघर में किया भव्य रोड शो, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट…

देवघर : झारखंड की राजनीति अब संताल परगना में शिफ्ट कर गयी है। क्योंकि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गोड्डा, राजमहल और दुमका संसदीय सीट 1 जून को मतदान होना है। इसी के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देवघर में रोड शो किया और लोगों से वोट मांगा। इस दौरान कार्यकतार्ओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी।

कार्यकतार्ओं और समर्थकों की उमड़ी भीड़

रोड में जेपी नड्डा के साथ बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे भी मौजूद थे। उनके आगे पीछे कार्यकतार्ओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान कार्यकर्ता जेपी नड्डा जिंदाबाद के जमकर नारे लगाये। इस दौरान सुरक्षा व्यस्था के भी कड़ें इंतजाम थे। हालांकि इस रोड शो से किसी भी राहगीर को परेशानी नहीं हुई क्योंकि कार्यकर्ता बेहद अनुशासनत्मक ढंग से चल रहे थे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी सड़क मार्ग के आस पास रहन वाले लोगों का हाथ हिलाकर अभिनंदन कर रहे थे।

रोड शो के बाद जेपी नड्डा ने दी प्रतिक्रिया

रोड शो के बाद जेपी नड्डा ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रोड शो में उमड़ी भीड़ इस बात का संकेत है कि झारखंड हर बूथ पर कलम खिलेगा। लोगों में दिख रहा उमंग, उत्साह व जनसमर्थन ये दिखाता है कि अब भी मोदी जी पर प्रदेशवासियों का अटूट विश्वास है। घमंडिया गठबंधन के भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद और अराजकता से त्रस्त झारखंड की जनता यह जान गयी है कि झारखंड को ह्यभाजपा ने बनाया है और भाजपा ही संवारेगी।ह्ण आज राज्य के सभी लोग ह्यअबकी बार, 400 पारह्ण के लक्ष्य प्राप्ति के लिए कटिबद्ध है।

NEWS ANP के लिए V SIngh की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *