हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ जेएमएम ने निकाला न्याय यात्रा..

टारगेट कर ईडी पूर्व सीएम को कर रही पेरशान: सांसद

पाकुड़(PAKUD): झारखंड के पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी व ईडी के खिलाफ झामुमो का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस के तहत पाकुड़ में भी झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव व प्रखंड अध्यक्ष मुसलेद्दिन शेख के नेतृत्व में सदर प्रखंड के झिकरहाटी पश्चिमी एवं उदयनारायणपुर में न्याय यात्रा निकाला गया। झामुमो कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार और केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ हल्ला बोला।

पाकुड़ पहुंचे सांसद विजय हासंदा ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा साजिश के तहत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या करने के विरुद्ध न्याय यात्रा निकाला गया।न्याययात्रा का मकसद हमसब के नेता हेमंत सोरेन के साथ अन्याय के विरुद्ध जनता के बीच जाकर अपने बातों को रखना है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईडी की कार्रवाई चल रही है, उससे स्पष्ट होता है कि पूर्व सीएम को टारगेट कर परेशान किया जा रहा है।

भाजपा से बाहर के हर लोकप्रिय नेता को किया जा रहा परेशान: सांसद

उन्होंने कहा कि झामुमो के कार्यकर्ता हेमंत सोरेन को न्याय दिलाने को लेकर अहिंसनात्मक तरीके से बैठे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि जो भी लोकप्रिय नेता बीजेपी में नहीं हैं उनको परेशान किया जा रहा है। उन पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के केस हैं और वो बीजेपी में हैं उनके पास ना ईडी जाती और ना सीबीआई और ना ही उनके केस खोले जाते हैं।उन्होंने कहा कि जो बीजेपी में शामिल हो जाते हैं उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। देश में जिस तरह से लोकतंत्र का हनन हो रहा है। हम उसकी रक्षा करने और अपने नेता को न्याय दिलाना चाहते हैं।

जनता की अदालत में रखी जाएगी बात

सांसद हांसदा ने कहा कि हमारे नेता को जेल में बंद रखना चाहते हैं और आनेवाले चुनाव में जनता से दूर रखकर फायदा उठाना चाहते हैं।जनता देख रही है। इसका उल्टा ही परिणाम होगा। जनता एक बार फिर गठबंधन की सरकार पर भरोसा दिखाएगी। पूरी साजिश जो रची जा रही है, उसे हम जनता की अदालत तक लेकर जाएंगे।

NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *