टुंडी (TUNDI) टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने रविवार को आधा दर्जन पथ निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
इस दौरान विधायक ने कहा की अगले दो तीन दिनों में और चार पथ निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया जाएगा।
उन्होंने कहा की आने वाले दिनों में टुंडी का कोई भी पथ ऐसा नहीं बचेगा जिसका निर्माण कार्य बचेगा।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि संतोष महतो,राम प्रसाद महतो,भास्कर ओझा,प्रखंड जेएमएम अध्यक्ष गिरिलाल किस्कू,रामचंद्र मुर्मू,तपन मंडल,ऐनुल अंसारी,जितेन कुमार मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए टुंडी से चंद्रशेखर सिंह की रिपोर्ट…
