(पाकुड़) जिला के केकेएम कॉलेज परिसर में सोहराय पर्व का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने शिरकत की. विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया. उद्घाटन के मौके पर जिला परिषद पूर्व अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ,भाजपा नेत्री मिस्फिका हसन केकेएम कॉलेज के प्रचार्य शिव प्रसाद लोहरा, महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुशीला हांसदा प्रो नीलम कुमारी के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
सोहराय पर्व के मौके पर विधायक लोबिन ने सोहराय गीत गाया एवं मांदर की थाप पर घंटो झूमे मौके पर विधायक ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया और गाना सुनाकर वहां उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के बाद लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड सरकार की नीतियां का अनुपालन नही हो रहा है चुनावी घोषणा पत्र में नौकरी का वादा किया गया, लेकिन वास्तव में उसके ठीक उल्टा हो रहा है.
इसका जिम्मेवार कौन सीएनटी एसपीटी एक्ट का उलंघन हो रहा है जल जंगल जमीन की रक्षा नही कर पा रहे है आदिवासी की असित्व खतरे में है ऐसा ही रहा तो आदिवासियों को म्यूजियम में सजा के रखेगा हमारी संस्कृति सभ्यता विलुप्त होते जा रही है सरकार अपने पार्टी एजेंडा से भटक गई है ।
सरकार को अरे हाथ लेते हुए कहा सरकार अभी तक स्थानीय नीति नियोजन नीति बना पाई है झारखंड में 3.30 लाख सीट नौकरी के लिए विभिन्न विभागों में खाली है पर सरकार कुछ नही कर रही है ।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट…