
धनबाद(DHANBAD)गुरूवार को झामुमो धनबाद महानगर समिति के प्रभारी केंद्रीय कार्यकारणी सदस्य अमितेश सहाय एवं मिडिया पैनलिस्ट डॉ नीलम मिश्रा के निर्देशानुसार धनबाद महानगर समिति के नेतृत्व में डॉo नीलम मिश्रा ने जनता के बीच जाकर लोगो को बताया गया कि जिस जमीन को लेकर जो 8:5 एकड़ वह जमीन ना खरीदी जा सकती है ना बेची जा सकती है ऐसे में वह जमीन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कैसे खरीदे हैं।
और रही बात 8.5 एकड़ जमीन की तो झारखंड में झारखंडियों के पास उससे कई गुना ज्यादा जमीन है और उतनी जमीन में तो यहां गोहाल बनाया करते हैं और यह 8.5 एकड़ जमीन को लेकर माननीय हेमंत सोरेन जी के औकात को नापना चाहते हैं भाजपा वाले समझ ले भाजपाई सतर्क हो जाए कि जिस तरह से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को षड्यंत्र के तहत गलत आरोप लगाकर गलत तरीके से उन्हें केस में फसाया गया है
क्योंकि भाजपा की मनसा थी की झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार टूटे और भाजपा की सरकार बने लेकिन पुनः झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनी जिससे भाजपाइयों तिलमिला चुके हैं। और गलत गलत आरोप लगाकर उन्हें और फसाया जा रहा है इस कार्यक्रम में धनबाद महानगर के तमाम पदाधिकारीगण , पूर्व पदाधिकारीगण , महानगर के वर्ग संगठन के पदाधिकारीगण,नगर के पदाधिकारीगण एवं वार्ड के पदाधिकारी संग जुझारू कार्यकर्ता एवं सदस्य शामिल हुए।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि की रिपोर्ट…