JMM के स्थापना दिवस में भाग लेने 4 फरवरी को धनबाद आएंगे झारखंड के नए CM चंपई सोरेन, जिला प्रशासन ने जारी की रूट चार्ट…

धनबाद (DHANBAD):4फरवरी को जेएमएम अपना 52 वा स्थापना दिवस धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में मनाएगी। जिसको लेकर हफ्ते भर से जेएमएम तैयारियो जुटी हुई है। अब तक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ पूर्व सीएम झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शिरकत करने रहें है.. । लेकिन इस बार स्थिति बदल गई है..पिछले 31 जनवरी को ईडी द्वारा पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद अब स्थापना दिवस में नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शिरकत करेंगे.. और धनबाद की जनता को संबोधित करेंगे। बतौर सीएम ये उनका पहला धनबाद दौरा है..इस कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमों गुरु जी भी भाग लेने की संभावना है..

बता दे पहली बार गुरुजी के साथ सीएम चंपई सोरेन धनबाद आएंगे, इसको लेकर JMM पार्टी में खासा उत्साह का माहौल है.

दूसरी ओर 4 फरवरी को कांग्रेस नेता सह सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सुबह 9 बजे धनबाद में रोड शो करेंगे।अब दो VVIP के धनबाद आगमन को लेकर जिला प्रशासन कमर कसकर तैयारी कर रही है। ताकि दोनों कार्यक्रम सफलता पूर्वक निपटे, क्योंकि इन दोनों कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों का जुटान होगा इसको लेकर जिला प्रशासन ने रूट चार्ट जारी की है।

धनबाद जिला प्रशासन द्वारा खास तौर पर धनबाद की जनता से यह अपील की गई है कि घर से बाहर निकलने से पहले यह रूट चार्ट जरूर देख ले ताकि आपको आवागमन में कोई समस्या ना हो।..शहर में भारी वाहनों और बसों के प्रवेश पर रोक रहेगी..वही बैरिकेडिंग के साथ ड्रॉप गेट बनाए गए है..जगह जगह पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है .. वहीं गोविंदपुर से लेकर शहर के बैंकमोड़ और बरवा अड्डा से सिटी सेंटर तक रूट कुछ ख़ास वक्त तक बंद रहेंगे..खास तौर पर जब दोनो वीआईपी का मूवमेंट और कार्केड गुजरेगा..सुरक्षा कारणों से जन सामान्य के लिए वाहनों का परिचालन रोक दी जायेगी..

NEWS ANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह के साथ अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *