पाकुड़ (PAKUD) पाकुड़ झारखंड समाजसेवी संगठन ने गांधी चौक स्थित प्रखंड कार्यालय में कोलकाता की आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर मौमिता देवनाथ के साथ रेप और हत्या की घटना के विरुद्ध मौन धारण कर सिस्टम के विरुद्ध प्रदर्शन किया। मौके पर युवा नेता अफिफ अमसल ने देश में नारी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। इस तरह के जघन्य अपराध दोबारा ना हो इसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को नारी को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।

तथा इस तरह के जघन्य अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान सरकार सुनिश्चित करे, ताकि ताकि महिलाओं के साथ इस तरह की घटना दोबारा घटित ना हो। मौके पर रफीक अहमद, मिथिलेश ठाकुर, अहमदुल्लाह, अब्दुल रसीद, कारूजम्मल, राहुल शेख, समीर शेख, मनीष राज चौबे, बादशाह शेख, प्रिंस मौलाना, मुशर्रफ, कमरुद्दीन, कमलेश, सादाकाश अली, महिला मोर्चा की सरस्वती देवी, सविता देवी, फेकारुल, मोतिउर, समद, सफीकुल, शाहिद, जमीरूल, सफीकुल शेख, रिजाउल, बारीउल, बादशाह, मणिरुल आदि श्रद्धांजलि अर्पित किया

NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..