झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम व उनकी पत्नी निसात आलम उमराह के लिये सऊदी अरब मक्का के लिए कोलकाता एयरपोर्ट से रविवार को रवाना हुए ,
कोलकाता एयरपोर्ट पर उन्हें छोड़ने के लिए झारखंड कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम , भतीजा सैफ आलम
जिला उपाध्यक्ष नबीद अंजुम सहित अन्य लोगों ने उन्हें बुके देकर माला पहनकर विदाई किया मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि रविवार को कोलकाता एयरपोर्ट से उनकी फ्लाइट सऊदी अरब के लिए है वहां पर उमराह करने के बाद 25 फरवरी के बाद बरहरवा वापस लौटेंगे , झारखंड शाहिद पूरे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में सुख समृद्धि रहे लोग यहां आपसी भाईचारा के साथ रहें यह हमारी दुआ है
उक्त मौके पर युवा काँग्रेस जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ
मो० दिलदार ,नसीम,ऐनुल हक, अजीज, मोसद्दीक,सहित अन्य लोग मौजूद थे।।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
