धनबाद (DHANBAD) झारखंड जदयू के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह ने आज सरायढेला स्थित रिट्स में प्रेस वार्ता कर धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को अपना समर्थन देने की घोषणा किया है…
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर धनबाद जिला के पार्टी पदाधिकारी एवं जिले में रहने वाले प्रदेश स्तर के पदाधिकारी और प्रमुख साथियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गठबंधन धर्म का निर्वाह करते हुए धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हेतु जदयू पूरी मजबूती से काम करेगी…
NEWS ANP से ख़ास बातचीत में जदयू के झारखंड प्रदेश महासचिव सह राष्ट्रीय विकास परिषद् सदस्य सुशील कुमार सिंह ने कहां की “ढुल्लू नहीं आंधी है और धनबाद लोकसभा का गांधी है “
उन्होंने कहा कि पहली बार इस क्षेत्र में गरीब के बेटा और संघर्ष से उत्पन्न हुआ एक व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतारा गया है..और हम लोग गरीबों की मसीहा ढुल्लू महतो को जीतकर भेजेंगे सुशील सिंह ने यह भी कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में भी अपनी जमीनी स्तर को मजबूत करने के लिए आज से ही जुट गई है..केस मुकदमा होना किसी का सर्टिफिकेट नहीं…मुझ पर भी 47 केस हुए थे… ऑफिसरों ने झूठे केस में फंसाया… यहां तो ढुल्लू पर हत्या का केस नहीं है… यहां कोई बाहरी भीतरी,अगड़ा पिछड़ा की लड़ाई नहीं है ,यह तो न्याय के लिए धर्मयुद्ध है..
जदयू के सभी साथी तन मन धन से धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को विजयी बनाने के आह्वान करते हुए प्रमुख नेताओं ने कहा कि अबकी बार 400 पर के लक्ष्य को प्राप्त करना है..
उन्होंने कहा कि इसके संदर्भ में पिछले 05 अप्रैल को बिहार के मुख्यमंत्री के पटना आवास में नीतीश कुमार जी से विस्तृत चर्चा हुई वहीं पिछले 10 अप्रैल को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नीतीश कुमार जी से मिला था जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह रामस्वरूप यादव राजू कुमार सिंह और धनलाल दुबे आदि शामिल थे..
सुशील सिंह के अनुसार झारखंड में जदयू की नीति निर्धारण की रूपरेखा तैयार की गई है इस सिलसिले में आगे भी एनडीए के सभी घटक दल भाजपा आजसू ,जदयू और लोजपा की सामूहिक बैठक आयोजित की जाएगी ताकि भाजपा प्रत्याशी की जीत में कोई कसर न रह जाए सुशील सिंह ने कहा कि क्योंकि भाजपा ने पहली बार धनबाद लोकसभा सीट से गरीबों का सही प्रतिनिधि को अवसर दिया है इसलिए इस अवसर को किसी भी हालत में हाथ से निकलने नहीं देना है ..जदयू भाजपा के साथ तालमेल बैठाते हुए इस लड़ाई को लड़ेगी और अंजाम तक पहुंचाएगी सुशील सिंह ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र में जदयू के सभी सहयोगी मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी पक्ष में समर्थन करने की अपील की है
आज की बैठक में मुख्य रूप से केबी सहाय, हाजी हबीब खान ,तनवीर हसन, रंगनायिका बोस ,विजय जायसवाल, उचित महतो ,युवा जिला अध्यक्ष रूपेश पासवान महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा पांडे ,विजय सिंह कुशवाहा ,रीता रानी मंडल ,सकलदेव राय ,बबलू मोदक ,आदित्य पासवान अशोक सिंह ,नमन भारती ,साधु पासवान , झप्पू सिंहा,शिवचरण महतो, डॉ राजेश राम , वैजू सिंहा,शंकर सिंह ,मुन्ना सिंह अनिल सिन्हा, स्मृति कांत सिंह ,शिशिर दा ,राजकुमार पांडे ,अनुज कुमार बैजनाथ भगत आदि उपस्थित थे.
NEWS ANP के लिए नितेश के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट
