धनबाद (DHANBAD)आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) अन्य दलों के साथ गठबंधन नहीं करेगा. पार्टी अपने बल पर राज्य के करीब 61 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी खड़ा करेगी. यह एलान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने किया है. वह रविवार को धनबाद के न्यू टाउन हॉल में आयोजित पार्टी के प्रदेश महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा:

अगर जेबीकेएसएस सत्ता में आती है, तो पार्टी प्रदेश के लिए एक बेहतर स्थानीय नीति देगी. साथ ही स्थानीय उद्योंगों में राज्य के मूल वासियों नियोजन दिलाया जायेगा, ताकि राज्य भर से पलायन रूके. साथ ही साथ जमीन को बाहरी गैर झारखंडियों के हाथों में जाने से बचाया जायेगा.

झारखंड के सभी ज्वलंत मुद्दों पर अधिक मुखर होकर अपनी बातों को रखेगी. इस महासम्मेलन में दूसरे दल से कई नेता जेबीकेएसएस में शामिल हुए.
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..