
गिरिडीह(GIRIDIH):4 फरवरी 2024 को जीवा गिरिडीह के इनीशिएटिव के साथ इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन मिलकर वूमेन स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया जो की गिरिडीह शहर के लिए नई शुरुआत है इसमें करीब 60 महिलाओं ने भाग लिया स्पोर्ट्स डे का सेलिब्रेशन हमारी गिरिडीह की होम मेकर्स के टैलेंट को प्लेटफार्म देने के लिए किया गया एक ऐसा माध्यम है जिससे शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं.
जब हमारी महिलाओं के मस्तिष्क और शरीर दोनों स्वस्थ रहेंगे तभी एक स्वस्थ परिवार और एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।हमारे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल जगत के जाने पहचाने गुलाम रब्बानी जी थे । जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर हमारे स्पोर्ट्स डे को और भी शानदार बनाया।

हमारे कार्यक्रम की शुरुआत डीएवीसीसीएल के बच्चों के द्वारा बैंड बजाते हुए हमारे सभी सदस्यों के द्वारा मार्च पास्ट करते हुए हुई मुख्य अतिथि ने मशाल को जलाकर स्पोर्ट्स डे का आगाज किया ।आज हम लोगों ने विभिन्न तरह की रेसेज ऑर्गेनाइज की। जिसमें जलेबी रेस स्पून एंड मार्बल रेस 100 मीटर फ्लैट रेस रिले रेस स्लो साइकिलिंग रेस थ्री लगेज रेस से मुख्य रूप से मेंबर्स ने भाग लिया हम लोगों ने आज क्रिकेट मैच भी खेल जिसमें जीव वर्सेस इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन मैच हुआ सभी विनर्स को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
क्रिकेट में जीवा टीम विनर हुई और सनशाइन टीम रनर हुई बहुत ही जोश और उल्लास के साथ सदस्यों ने भाग लिया और और स्पोर्ट्स डे को शानदार रूप से सफल बनाया जीवा और सनशाइन के लगभग 60 सदस्य मौजूद थे आज के क्रिकेट मैच के अंपायर गुलाम रब्बानी जी ने थे आज के कार्यक्रम में एनाउंसर का काम पास प्रेसिडेंट शबाना रब्बानी जी ने किया।
NEWS ANP के लिए गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट…