झरिया(JHARIYA) बलियापुर प्रखंड अंतर्गत सुरूंगा पंचायत के पहाड़ीगोड़ा के ग्रामीण रैयतो का जमीन पर बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग द्वारा बिना अनुमति लिए और बिना मुआवजा दिए ही जबरन ओबी डंप किया जा रहा है। उसी का विरोध करते हुए भाकपा माले बलियापुर झरिया लोकल कमिटी के नेता पहाड़ीगोड़ा ग्रामीण रैयत के समर्थन में ओबी डंप को बंद करने और मुआवजा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए है।
वहीं जबरन ओबी डंप कर रहे आउटसोर्सिंग कंपनी के गाड़ियों को ग्रामीण रैयत महिला पुरषों ने प्रदर्शन करते हुए ओबी डंप को बंद करवाया। वहीं ग्रामीण रैयतो का कहना है कि बीसीसीएल कंपनी पहले ग्राम सभा के तहत ग्रामीणों के साथ बैठ कर और ग्रामीणों को जमीन के बदली मुआवजा और नियोजन दें उसके बाद ही कुछ कार्य होने देगे, नही तो हम ग्रामीण रैयतो का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। साथ ही ग्रामीण रैयतो का यह भी कहना है कि बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी सुरूंगा और पहाड़ीगोड़ा को उजाड़ने की साजिश रच रहा है।
इस अनिश्चितकालीन धरना में भाकपा माले के अंचल सचिव भाजो हरि महतो, राजाराम महतो, रेवती देवी, पूर्णिमा देवी, प्रमिला देवी, रेखा देवी, सोनिया देवी, नमिता देवी आदि थीं।
NEWS ANP के लिए बलियापुर से सिंधु कुमार की रिपोर्ट