सिन्दरी(DHANBAD) गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी के प्रांगण में परम पूज्य गुरुदेव एवं परम वंदनीय माता भगवती देवी के सूक्ष्म संरक्षण में नवनिर्मित सजल श्रद्धा-प्रखर प्रज्ञा की त्रिदिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का उद्घाटन 15 जून की संध्या को हुआ।
आयोजित कार्यक्रम का विवरण – 15 जून 2024 को शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे हुए प्रज्ञा-पुत्रों द्वारा प्रवचन एवं भजन-संध्या, 16 जून को प्राण प्रतिष्ठा एवं गायत्री महायज्ञ, दोपहर 2 बजे से रचनात्मक गोष्ठी तथा संध्या समय दीपयज्ञ और 17 जून को यज्ञ के साथ ही विभिन्न प्रकार के संस्कार के रूप में है। 15 जून को संध्या समय मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी रामप्रवेश प्रसाद, बी डी राज कुमार, आर के सिन्हा, शशि भूषण गुप्ता, एस पी साह भाई द्वारा दीप-प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। शांति कुंज हरिद्वार से आए टोली द्वारा भजन कीर्तन साथ ही प्रवचन आरती कर पूजा सम्पन्न किया गया।
साथ ही साथ सुबह 10:00 से संध्या 08:00 बजे तक तीन दिवसीय पंचतत्व चिकित्सा शिविर भी लगाया है। बिना किसी दवाईयों के केवल तत्व को संतुलित करके उपचार किया जा रहा।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट…
