रांची(RANCHI) डीजीपी अजय कुमार सिंह ने राज्य के सभी जिलों में कोयला, लोहा, बालू और पत्थर के अवैध कारोबार पर न पूर्ण रूप से रोक लगाने व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. साथ ही ड्रग्स के नेटवर्क व अवैध शराब व्यवसाय से जुड़े अपराधियों की पहचान कर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. सोमवार को डीजीपी राज्य की विधि-व्यवस्था, अपराध, नक्सल, नारकोटिक्स सहित अन्य मामलों की समीक्षा कर रहे थे.
डीजीपी ने बलात्कार, पोक्सो और महिला उत्पीड़न के मामलों का
विधि-व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा…
सभी लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने को कहा.
उन्होंने आइजी, डीआइजी, एसएसपी व एसपी को संगठित
आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
साथ ही फरार अपराधियों की हर हाल में गिरफ्तारी के निर्देश दिये. सभी जिलों में आपराधिक गिरोहों व उनके सदस्यों की सूची तैयार कर कार्रवाई करने व जमानत पर छूटे अपराधियों के वर्तमान गतिविधि पर लगातार पैनी नजर रखने व सीसीए के तहत कार्रवाई करने को कहा है. आरोपित अपराधियों का दागी पंजी में नाम दर्ज कर उन पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया है. डीजीपी ने बचे हुए माओवादियों के खिलाफ ठोस रणनीति बनाकर कारगर अभियान चलाने पर भी चर्चा की.
NEWS ANP के लिए रांची से वी सिंह की रिपोर्ट…
