धनबाद (DHANBAD)ब बरोरा थाना पुलिस एवं सीआईएसएफ के संयुक्त अभियान के तहत अपर मंदरा के समीप छापेमारी की गई ..जहां 16.33 टन कोयले बरामद की गई।
बताया जाता है कि असामजिक तत्वों द्वारा अवैध तरीके से इकट्ठा किये गये कोयला को रखा गया था । सीआईएसएफ क्राइम ब्रांच के गुप्त सूचना के आधार पर 26 अगस्त को मांदरा बस्ती के पंचायत भवन के पास से अवैध कोयला को लेकर टीम पहुंची थी …
कोयले का रेड शांति पूर्वक किया गया। रेड किये गये कोयले का वजन लगभग 17 टन बताया जाता है.. उक्त कोयले को छापेमारी टीम द्वारा बीसीसीएल प्रबंधन को सुपुर्द किया गया। रेड के दौरान मौके पर बी सी सी एल के नोडल अधिकारी उत्सव कुमार,बरोरा थाना प्रभारी विकास कुमार सीआईएसएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार,पोस्ट कमांडर,बरोरा,मुराईडीह , जर्लाही क्यूआरटी एवं बीसीसीएल प्रबंधन के लोग मौजूद थे।
NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट…