
धनबाद(DHANBAD)लोकसभा लोकसभा चुनाव की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई है निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी अवसरों व कर्मियों का तबादला किया जाना है। जो अपनी जगह पर 3 साल या अधिक समय से पदस्थापित है।
आयोग ने इसकी कट ऑफ डेट 30 जून 2024 रखी है। विकास विभाग ने भी धनबाद नगर निगम से ऐसे कर्मियों की सूची मांगी है और निगम में सूची तैयार करने की कवायत शुरू कर दी गई है।
नगर निगम में नगर आयुक्त सहायक नगर आयुक्त मुख्य अभियंता कार्यपालक अभियंता और पद पर तैनात किसी अधिकारी के आए अभी 3 साल नहीं हुए हैं। कोई तीन माह तो कोई 6 माह, डेढ़ साल से ही पदस्थापित है।
हालांकि दो सहायक अभियंता कर सिटी मैनेजर दो सिटी मिशन मैनेजर और 13 कनीय अभियंता यहां 3 साल से या अधिक समय से अपने पदों पर बने हुए हैं। ऐसे में यह सब तबादले की जद में है। वहीं सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार ने बताया कि वैसे कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है जिनका कार्यकाल 3 साल या अधिक का हो गया है नगर निगम के साथ-साथ झमाडा में भी ऐसे कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है दो से तीन दिनों में सूची विभाग को भेज दी जाएगी
संविदा कर्मियों की भी सूची तलब
विभाग ने नगर निगम से वैसे कर्मियों की सूची भी मांगी है जो संविदा पर बाहर है। और कम से कम 3 साल से अधिक धनबाद में ही पद स्थापित है जानकारी के मुताबिक नगर निगम में स्थापित सहायक अभियंता से लेकर कनीय अभियंता सिटी मैनेजर और सिटी मिशन मैनेजर में से अधिकतर विभागीय स्तर पर संविदा पर ही बहाल किए गए हैं। उनके पदस्थापना अलग-अलग निकायों में की गई है।
झमाडा से भी होंगे तबादले
झमाडा में भी कम से कम 3 साल से तैनात अधिकारियों कर्मियों की सूची तैयार की जा रही है वह अधिकतर संविदा कामिया इंजीनियरिंग क्षेत्र में ही है वह नगर निगम के साथ झमाडा केवी अतिरिक्त प्रभार में है उन्हें 1 से दूसरे अंचल में भेजने की तैयारी की जारी है।
NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजलि चक्रवर्ती की रिपोर्ट…