धनबाद(DHANBAD) निरसा। मैथन में चार दिन पूर्व हुई लाखो रुपये चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना में किया गया इस्तमाल हथियार के साथ पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। मामले का उद्द्भेदन करते हुए निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने प्रेसवार्ता कर कहा कि छोटे बड़े चोरी में भी इसका तार जुड़ा हुआ है।
चोरी का सामान खरीदने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। घटना को अंजाम देने में शामिल कई और अपराधी जल्द गिरफ्तारी होगी। चोरी के सभी समान चोर के घर से बरामद हुआ है। एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में सीसीटीवी कैमरा का इस्तमाल करे,वैसी कोई भी गतिविधिया लगे तो तुरंत स्थानिए पुलिस को सूचना करे। मौके पर मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट कुमार भी मौजूद थे।
चोरी हुई समान में
टीवी, 2 स्मार्ट फोन, लोहे का सब्बल, साईकिल2, इलेक्ट्रीक चूल्हा, घड़ी, पायल, झुमका, नथिया, सोने का नोज पिन, चांदी की समाग्री बरामद किया गया है।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
