पाकुड़(PAKUD)जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियाडंगाल में एक युवक को पीट पीट कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । मृत्तक की पहचान मंतोष सिह 21 वर्ष पिता राजेन्द्र सिह गांव बलियाडंगाल के रूप में हुई है।
मृत्तक के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृत्तक मंतोष सिंह कुछ युवक को लेकर चैन्नई काम करने के लिए लेकर गया था और चेन्नई से दो दिन पूर्व ही घर से लौटा था। मजदूर ले जाने और लाने की मुद्दे को लेकर विति देरशाम बलियाडंगाल हटिया के पास पड़ोस के ही मिलन साहा,राजेन साह के साथ तू तू मैंय मैय हुई फिर दोनो व्यक्ति ने मिलकर मंतोष सिह को जमकर पिटाई कर बाइक में बैठकर कही अज्ञात जगहो पर ले गया.
अगले दिन पत्थरभंगा खदान पर उसकी लाश मिली । उधर घटना की सुचना पर थानेदार सन्नी सुप्रभात, एएसआई जयशंकर राम दलबल के साथ मौके पर पहुचें और शव को कब्जे में लेकर पुरे मामले तहकीकात शुरू कर दी है ।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट….