झरिया(JHARIA) झरिया में आदमखोर बना युवक, बुजुर्ग का मांस नोचने पर मचा कोहराम –एक महीने पहले कुत्ते ने काटा लेकिन, एंटी रेबिज इंजेक्शन नहीं लेने से हुआ विक्षिप्त, पुलिस के सहयोग से लोगों ने काबू में किया
धनबाद : झरिया में एक युवक आदमखोर बन गया और अचानक भीड़ पर हमला कर दिया। देखते ही देखते युवक एक बुजुर्ग का मांस नोच डाला। जिसे देख इलाके में कोहराम मच गया ।
लोग अपने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाई और काबू में करने की कोशिश की लेकिन विफल रहे । फिर झरिया थाना पुलिस को सूचना दी गई। खबर पाकर पुलिस टीम पहुंची और लोगों के सहयोग से युवक को काबू में किया और थाना ले गई। लोगों का कहना है कि एक महीने पहले युवक को कुत्ते ने काटा था लेकिन, उसने एंटी रेबिज इंजेक्शन नहीं लिया। जिसके कारण उसके शरीर में संक्रमण फैल गया और वह संभवतः विक्षिप्त हो गया।
मंगलवार को सुबह लगभग नौ बजे झरिया चिल्ड्रेन पार्क के पास युवक पागल कुत्ते की तरह हरकत करने लगा।स्थानीय लोगों ने कहा कि युवक झरिया स्टेशन चीन कोठी का रहने वाला है। कुछ दिन पहले इस युवक को कुत्ते ने काटा था।
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट…
