कुलटी, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 65 के मजिदिया पार्क इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिस घटना मे इलाके के रहने वाले रोहित पांडे नामक एक मजदूर को इलाके के ही रहने वाले पाँच युवक बबलू कुरैशी, जमशेद रईन, छोटू रईन, मोहमद मोनू और बंटी अंसारी द्वारा जबरन उसको उसके घर से उठा ले जाने व उसको इलाके के चौराहे पर एक बिजली के खम्बे से बाँधकर लाठी डंडो से बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है,
पीड़ित का आरोप तृणमूल पार्षद के गुंडों ने जबरन घर से लेजाकर की पिटाई कोई कारण भी नही बताया…
पीड़ित रोहित की अगर माने तो उसको उसके घर से जबरन उठा ले जाने व उसकी लाठी डंडो से पिटाई करवाने के पीछे इलाके के तृणमूल पार्षद नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू का हाँथ है, तृणमूल पार्षद के इसारे पर ही उसकी पिटाई हुई है, रोहित ने यह भी बताया की उसके साथ हुई मारपीट की घटना 27 तारीख हो घटी है, तब से वह आरोपियों की गिरफ़्तारी व उनको उनके किए की सजा दिलवाने की शिकायत लेकर कुलटी थाने का चक्कर लगा रहा है, पर कुलटी थाना उनकी शिकायत लेने की तो दूर की बात उनसे सही ढंग से बात तक नही कर रही थी,
जिसके बाद घटना की सिसिटीवी फुटेज वायरल होते ही कुलटी थाना पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित रोहित पांडे की शिकायत को दर्ज कर ली, बावजूद उसके 24 घंटा बीत जाने के बाद भी आरोपियों के ऊपर अबतक कोई कार्रवाई नही हुई, रोहित ने आरोप यह भी लगाया है की तृणमूल पार्षद द्वारा केश उठा लेने की बार -बार धमकियाँ दी जा रही है यह कहते हुए की अगर वह केश नही उठाता है तो वह उसको जान से मरवा देंगे या फिर उसको झूठे रेप केश मे फंसाकार जेल भिजवा देंगे, पार्षद की धमकियों से रोहित ही नही बल्कि उसके परिजन भी काफी भयभीत हैं और पुलिस से अपनी जानोमाल की सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं,
वहीं इस मामले मे तृणमूल पार्षद नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू का यह कहना है की रोहित पांडे अक्सर शराब पीकर इलाके के लोगों से गाली गलौज करता है, साथ ही इलाके की रहने वाली एक युवती के साथ क्षेड़खानी करने का प्रयास भी किया है, जिसकी शिकायत शनिवार को कुलटी थाने मे दर्ज की जानी है, यहीं नही उन्होने यह भी बताया है की उनके इलाके मे घटी युवती के साथ छेड़खानी की घटना और आरोपी युवक को बिजली के खम्बे मे बांधकर पिटाई करने की घटना दोनों ही काफी निंदनीय है, यह दोनों घटनाए नही होनी चाहिए थी, उन्होने कहा दोनों घटनाओ की जानकारी कुलटी थाने को दे दी गई है, पुलिस इन दोनों मामलो पर कार्रवाई करेगी जिसका हमे बेसब्री से इंतजार है
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..