पाकुड़ (PAKUD) पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के अमड़ापाड़ा सड़क पर कैराछत्तर के समीप दो बाइक के बीच भीषण टक्कर में एक बाइक चालक का मौत हो गया ।

मृतक व्यक्ति का पहचान नही हो पाई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलियाडंगाल गांव के एक बाइक चालक रोलाग्राम से बलियाडंगाल की ओर जा रहा था इसी दरम्यान विपरीत दिशा से आती एक अन्य बाइक चालक तेज व लापरवाही से बाइक चलाते हुए कैराछत्तर के समीप सामने से टक्कर मार दिया
जिससे एक बाइक चालक का मौके पर ही मौत हो गया । वही अन्य एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है जिसका महेशपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बंगाल रेफर कर दिया । पुलिस बाइक जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है ।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
