इंडिया गठबंधन के चुनावी सभा, इमरान प्रतापगड़ी राज्यसभा सांसद ने जनता को किया संबोधित…

पाकुड़(PAKUD) पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान श्रीकुंड गुमानी में 7वे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन सारे राजनीतिक दल ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है सभी दल के स्टार प्रचारक जनता के बीच में पहुंचकर अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं

बृहस्पतिवार को राजमहल लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के लिए इमरान प्रतापगड़ी राज्यसभा सांसद कांग्रेस ने जनसभा को संबोधित किया जहां इंडिया गठबंधन के सभी दल के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे उन्होंने अपने शेरो शायरी के अंदाज में जमकर केंद्र सरकार को अरे हाथ लिया जो दो हजार की नोट अपनी कार्यकाल में 7 साल में ही समाप्त कर दी वे क्या सरकार चलाएंगे

2014 से देश की स्थिति बत से बतर हो गई है जब से केंद्र में जुमले की सरकार आई है तब से देश काफी पीछे चला गया है. जब हमारी सरकारे काम करने लगी तो और बीजेपी वालो ने षड्यंत्र के तहत हेमंत सोरेन और आलमगीर आलम को जेल में डाल दिया.

जनता से निवेदन करने आया हूं इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा को भारी मतों से विजय बनावे और अपने इंडिया गठबंधन की ताकतों को मजबूत करें और तानाशाही सरकार को उखाड़ कर फेक तभी जेल का ताला टूटेगा और हेमंत सोरेन और आलमगीर आलम छूटेगा मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई नेता मौजूद थे ।

NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *