
धनबाद(DHANBAD)1मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत सरकार के धनबाद जिला में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है तथा एक कार्यक्रम स्थल बरवाअड्डा हवाईअड्डा में भी प्रस्तावित है। कर्मचारी चयन आयोग की भी परीक्षा पूर्व से ION DIGITAL ZONE IDZ Dhanbad में हो रहा है तथा दिनांक 01.03.2024 को भी होने वाली है।
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यकम के मद्देनजर मेमको मोड़ से निरंकारी चौक तक की सड़क को किसी प्रकार के वाहनों के लिए No Entry Zone रखा गया है। दिनांक-01.03.2024 को उक्त परीक्षा केन्द्र में भाग लेने वाले परिक्षार्थी निम्न मार्ग से परीक्षा केन्द्र स्थल जा सकेंगे।
- जो भी परीक्षार्थी निरंकारी चौक के तरफ से आयेंगे वो निरंकारी चौक से ION DIGITAL ZONE IDZ. Dhanhad तक पैदल अपने परीक्षा केन्द्र जा सकेंगे। परीक्षार्थी अपने साथ ID Card, Admit Card आवश्यक रूप से साथ में लाना सुनिश्चित करेंगे।
- जो भी परीक्षार्थी मेमको मोड़ के तरफ से आयेंगे वो मेमको मोड़ से ION DIGITAL ZONE IDZ Dhanbad तक पैदल अपने परीक्षा केन्द्र जा सकेंगे। परीक्षार्थी अपने साथ ID Card, Admit Card आवश्यक रूप से साथ में लाना सुनिश्चित करेंगे।NEWS ANP के लिए धनबाद से अंजली की रिपोर्ट…