पाकुड़(PAKUD)चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण पाकुड़ समेत पूरे झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है….वहीँ पाकुड़ में भी बूंदाबांदी से ठंड बढ़ने लगी है।
कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए है… वहीँ हल्की वर्षा भी हो रही है…वहीँ तापमान में गिरावट दर्ज की गई है… ज्यादातर इलाकों में सुबह कोहरा या धुंध छाया हुआ है…चक्रवाती तूफान के असर के कारण मौसम में बदलाव दिख रहा है….

NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..