धनबाद (DHANBAD) । धनबाद में एनजीटी के रोक के बावजूद अवैध बालू का कारोबार जोर शोर से चल रहा है। पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र और निरसा थाना क्षेत्र के बराकर नदी के बेजरा घाट और सिजुआ घाट में दिन भर नदी से बालू निकालकर स्टॉक किया जाता है और रात में हाइवा वाहन और ट्रेक्टर से बालू निकाला जाता है।
बालू लोड वाहन मोराडीह से होते हुए असना बड़दही निरसा थाना और गोविंदपुर थाना के रास्ते से और पंडुवा होते हुए पोखरिया चेक नाका के रास्ते से अवैध बालू लोड वाहन निकलती है।
अवैध बालू कारोबार सिंडीकेट में चीकू , धीरज , नीरज , राजेंद्र मुख्य रूप से शामिल है। जो प्रतिदिन 40 से 50 हाइवा बालू निकालता है। जिसमे नीचे से ऊपर तक सेटिंग की बात सामने आ रही है। ऐसे बीच बीच में छापेमारी भी होती है। मामले में सिंदरी डीएसपी संदीप गुप्ता ने कहा की अवैध बालू का कारोबार नही चलने दिया जाएगा, हमलोग इसे लेकर लगातार छापेमारी करते रहते है।
NEWS ANP के लिए गोविंदपुर से गोवर्धन की रिपोर्ट