झरिया(JHARIYA): बस्ताकोला ओसीपी लोडिंग पॉइंट मे डीओ ट्रक लोडिंग शुरू नहीं होने के विरोध मे सयुक्त मोर्चा के नेताओ ने परियोजना का उत्पादन व डिस्पेच अनिश्चित कालीन ठप करने का चेतावनी दिया हैं.
ये उक्त बातें बुधवार को सयुक्त मोर्चा के नेताओ ने परियोजना के समीप प्रेसवार्ता करते हुए प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर मोर्चा के रिंकू शर्मा ने कहा की प्रबंधन करीब तीन महीने से ट्रक लोडर असंगठित मजदूरो के साथ टाल मटोल की नीति अपना रही हैं.
कई बार प्रबंधन से नो संगठन के संयुक्त मोर्चा नेताओ ने वार्ता किया. परन्तु प्रबंधन अपने वादा पर खरी नहीं उतरी. प्रबंधन के इस रवैये से बस्ताकोला, विक्ट्री, सोनार बस्ती, चांदमारी मांझी बस्ती,के करीब आठ सौ मजदूर का रोजगार बंद हो गया.अगर प्रबंधन 15 दिनों के अंदर ट्रक लोडिंग शुरू नहीं हुआ तो परियोजना का उत्पादन व डिस्पैच ठप कर दिया जायेगा .
वही प्रेस वार्ता का नेतत्व कर रहे गुड्डू सिंह ने कहा की प्रबंधन किस के दवाब मे काम कर रही है यह समझ से परे है. प्रबंधन ने सभी संगठन से मजदूर के दंगल का सूची मांगी थी.मजदूरो की सूची प्रबंधन उपलब्ध कराये महीनो बित गये हैं.प्रबंधन राजनितिक दवाब मे काम कर रही हैं.
झरिया से NEWS ANP के लिए सहयोगी अनिल के साथ भोला बाउरी की रिपोर्ट
