जयरामडीह राय बस्ती के रैयतों की मांग को नहीं माना गया तो 20 मार्च को ब्लॉक – 2 का चक्का होगा जाम..

बाघमारा(BAGHMARA) जदयू और कोयला इस्पात मजदूर पंचायत के बैनर तले जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जयरामडीह के रैयतों की मांग के समर्थन में आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च डुमरा मोड़ से निकल कर बाघमारा बाजार,लुतीपहाड़ी मोड़ होते हुए ए०बी०ओ०सी०पी० धरना स्थल तक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।

कार्यक्रम का शुरुआत डुमरा मोड़ पर राजा सत्येन्द्र नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जदयू और केआईएमपी के प्रदेश महासचिव दीपनारायण सिंह ने कहा कि बीसीसीएल रैयतों का जमीन जबरन अधिग्रहण कर गुंडागर्दी कर रही है जो जदयू कभी बर्दाश्त नही करेगी । अगर बीसीसीएल कोई ठोस पहल.नही करती है तो 20 मार्च को बीसीसीएल ब्लॉक 2 का पूरा काम अनिश्चितकालीन के लिए ठप कर दिया जायेगा

।इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष पिन्टु सिंह,प्रदेश सचिव(महिला)बिन्दु देवी ,गोपाल गोप,दीपक महतो, अशोक कुमार दास,ईम्तियाज खान, सलीम खान,तारा बाबु,सहदेव प्रसाद सिंह,नुनुलाल साव,महेन्द्र प्र०मोहली,सुकिया देवी ,नीतू देवी,प्रेम राय,गोपाल राय ,पुरन राय,बिनोद राय ,गोविन्द राय ,राजू राय,करन राय,पूर्व जिला परिषद श्रीमती सीता देवी ,बिन्दु देवी ,कारु महतो ,बाॅबी देवी,कौशल्या देवी,अर्चना देवी,सोनी देवी आदि सैकडो़ ग्रामीण व समर्थक उपस्थित दे।

NEWS ANP के लिए बाघमारा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *