झरिया झरिया के आरएस प्लेस भवन में मार्क्सवादी समन्वय समिति की ओर से मासस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. नेतृत्व मार्क्सवादी समन्वय समिति महानगर अध्यक्ष रुस्तम अंसारी ने की. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मार्क्सवादी समन्वय समिति सदस्य सह मासस पार्टी के धनबाद जिला के लोकसभा प्रत्याशी जगदीश रवानी मौजूद थे. माससा पार्टी के झरिया अंचल के नेताओ और कार्यकर्ताओ ने गाजे बाजे के साथ माला पहनाकर स्वागत किया.
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आने वाले लोकसभा में मासस प्रत्याशी को कैसे भारी मतों से जीत दिलाए. लोकसभा मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी ने कहा कि अगर हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव जीती है तो झरिया की जो भी समस्या है उसे निदान किया जाएगा. झरिया की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण है. प्रदूषण से निजात दिलाने का काम करूंगा.
NEWS ANP के लिए झरिया से भोला बाउरी की रिपोर्ट…
