आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल न्यू टाउन के सीआईएसएफ कलॉनी इलाके मे स्थित एक गैर सरकारी सौलिड फ्लाइ एस स्टोरेज मे जोरदार धमाका होने के बाद पुरे इलाके मे हड़कंप और अफरा -तफरी का माहौल छा गया,
धमाके से निकली आग की चिंगारीयों ने स्टोरेज मे रखे भारी संख्या मे रखे रबर के रोल व टायर को अपने चपेट मे ले लिया, वहीं आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुँची दमकल की तीन इंजनों ने काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया, वहीं बताया जा रहा है की उक्त स्टोरेज मे दो गैस सिलेंडर फटा था जिस कारण स्टोरेज मे आग लग गई, किस्मत अच्छी थी की जिस जगह पर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ उस वक्त मौके पर स्टोरेज मे काम करने वाले मजदूर मौके पर नही थे वह स्टोरेज के इर्द गिर्द अपने कार्य मे जुटे थे जिस कारण स्टोरेज मे कार्य करने वाले मजदूर इस हादसे के चपेट मे आने से बच गए,
हम बताते चलें की इस स्टोरेज मे बर्णपुर इसको स्टील प्लांट के डस्ट इस स्टोरेज मे जमा किया जाता है और यहाँ से इस डस्ट को विभिन्न फैक्ट्रीयों सफलाई किया जाता है, बताया यह भी जा रहा है की इस स्टोरेज मे जमा डस्ट मे लोहे का कन पाया जाता है जो स्पोंज आयरन कंपनियों मे उपयोग किया जाता है
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ..
