
धनबाद (JHARIYA)झरिया के जोराफोखर थाना क्षेत्र के बड़कीटांड में गुप्त सूचना के आधार पर सिंदरी अंचल डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद एवं जोराकापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में तनवीर के गोदाम में छापा मारी की गई
जिसमे भारी मात्रा में अवैध लॉटरी जप्त किया गया।तनवीर मौका देख फरार हो गया ।।वही पुलिस दो लोगो को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा ही की करीब 11बोरा लॉटरी बरामद किया गया है इसकी कीमत लगभग लाखों में बताया जा रहा है,अगर पुलिस द्वारा सही तरीके से जांच किया गया तो कई और लॉटरी माफिया हत्थे चढ़ सकते हैं
सूत्रों से पता चलता है की यह लॉटरी डिगवाडीह मोहन बाजार पाथरडीह सुदामडीह गौशाला इत्यादि जगहो पर खपाने का काम किया जाता है..
NEWS ANP के लिए झरिया से सोनू अंसारी की रिपोर्ट