प्रेरक संदेश के साथ मना सिंदरी फ्रेंड्स फॉरएवर का होली मिलन समारोह…

सिंदरी(SINDRI)20मार्च । सिंदरी फ्रेंड्स फॉरएवर संस्था की महिलाएँ ड्रीम्ज लाइट रेस्तरां सिंदरी में प्रेरणादायक संदेश के साथ बुधवार को होली मिलन समारोह में शामिल हुईं। सभी ने शपथ ली कि कृत्रिम रंगों की जगह प्राकृतिक रंगों से होली का आनंद लें। समारोह में महिलाओं ने एक दूसरे को प्राकृतिक रंग लगाए और जमकर धमाल मचाती नजर आईं। कार्यक्रम में निधि सिन्हा ने होली के गानों की प्रस्तुति कर समाँ बाँध दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित देश की सेवा में सीआरपीएफ 106 बटालियन में तैनात रहीं रंजना शर्मा ने कहा कि देश के जवानों के लिए रंगों का त्योहार अपने कार्यक्षेत्र पर यादगार बन जाता है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से संस्था की महिलाएँ समाज में शांति, सौहार्द के साथ होली मनाने का संदेश दे रही हैं। शिक्षाविद सह गुरुद्वारा प्रधान डॉ स्मृति नागी ने कहा कि संस्था की महिलाओं में एक अलग रंग देखने को मिल रहा है। संस्था अध्यक्ष निलम पाण्डेय ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और समाज में हर तरह के रंग मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि संस्था की महिलाएँ इसका जमकर आनंद ले रही हैं।

महिलाओं के होली मिलन समारोह में वे अपनी प्रतिभा भी दिखा सकती हैं। समाज के उत्थान के लिए सामाजिक महिलाओं के समूह की जरुरत है। कार्यक्रम की शुरुआत में देश की जवान रंजना शर्मा, शिक्षाविद डॉ स्मृति नागी और सामाजिक कार्यकर्ता निधि सिन्हा को बुके देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से निलम पाण्डेय, रंजना शर्मा, गुरुद्वारा प्रधान डॉ स्मृति नागी, निधि सिन्हा, पुष्पा चौरसिया, चाइना पाल, नीतू इंद्रमोहन सिंह, बबीता धीरज, संपा शील, राजकुमारी, रुपा चौरसिया, संध्या सिंह, सीमा शर्मा, मीरा सिंह, रागिनी तिवारी, सोनी सिन्हा, अंजली राय, रुपा कौर, सुनिता शर्मा, मनजीत सहित कई महिलाओं ने रंगों के त्योहार होली मिलन समारोह में उपस्थिति दर्ज की।

NEWS ANP के लिए सिंदरी से राजकुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश कुमार शर्मा की रिपोर्ट….

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *