आसनसोल(ASANSOL)आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल मे हिंदू जागरण मंच ने बांगलादेश मे हो रहे हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार के खिलाफ एक विशाल रैली का आयोजन कर अपना विरोध जताया है, हिंदू जागरण मंच के आसनसोल के सह संयोजक अमित सरकार ने बताया की बांगलदेश मे पिछले कई दिनों से छात्र यूनियन कोटा आंदोलन कर रहे थे, जिस कोटा आंदोलन के दौरान बांग्लादेश के जिहादी कट्टर पंथीयों ने बांग्लादेश मे रहे रहे हिन्दुओं का नरसंहार किया है लगभग पाँच सौ से ऊपर हिन्दुओं को मौत के घाट उतार दिया गया है,
उनके घरों मे लूटपाट के साथ -साथ हिंदू महिलाओं के आबरू के साथ उन्होने खिलवाड़ किया है, उनके घरों मे तोड़फोड़ करने से लेकर आग लगाने तक का काम किया है, मजबूरन अपनी जान बचाकर बांगलादेश मे रह रहे हिंदू भारत और बांगलदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों तक पहुँच गए हैं और भारत मे प्रवेश करने के लिये बीएसएफ जवानो व अधिकारीयों से गुहार लगा रहे हैं, ऐसे मे हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार रोकने के लिये हिंदू जागरण मंच के बैनर तले आसनसोल के करीब पाँच हजार से ऊपर जनता सड़क पर उत्तरी है, बांग्लादेश के जिहादी कट्टरपंथीयों को यह समझाने के लिये यह बताने के लिये की वह बांगलादेश मे रह रहे हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार बंद करें नही तो वह अपने इस आंदोलन को बड़े स्तर पर ले जाएंगे, वहीं इस रैली मे उपस्थित भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मैखार्जी ने बांगलादेश मे हिन्दुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार मामले की निंदा करते हुए यह कहा की यह काफी शर्मनाक बात है,
उनको अपने पड़ोसी देश बांगलादेश से यह उम्मीद नही थी की वह इस तरह हिंसात्मक घटना को अंजाम देंगे और हिन्दुओं को अपना निशाना बनाएंगे कृषनेन्दु मुखर्जी ने भी बांगलादेश के जिहादी कट्टरपंथीयों के खिलाफ बड़े स्तर पर मोर्चा खोलने की खुली चेतावनी दे दी इस रैली मे हिंदू जागरण मंच के आसनसोल सह संयोजक अमित सरकार के अलावा भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृषनेन्दु मुखर्जी, प्रदीप सिंह, देवतानु मैखर्जी, इंद्रनिल घोष, आशा शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे
NEWS ANP के लिए प०बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट..