रांची(RANCHI) झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए मजमून को थोड़ा नरम बताते हुए कहा कि उन्हें नरम होना ही पड़ेगा. झामुमो नेता ने कहा कि हठधर्मिता और बेवजह किसी बात पर अड़ना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी संवैधानिक संस्था को यह शोभा नहीं देता है. झामुमो नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि इससे पहले भी उनके नेता ने ईडी कार्यालय जाकर उनके सवालों का जवाब दिया था. वह मामला शून्य बटे सन्नाटा निकला. जिस मामले में छह छह समन ईडी ने हेमंत सोरेन को भेजा है उसमें भी कुछ नहीं है.
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री को ईडी प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री खुद ईडी दफ्तर जाकर सभी जानकारी दे चुके हैं. अब कितनी बार पूछताछ के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जाएगा. मनोज पांडेय ने कहा कि अब ईडी के पत्र पर आगे की क्या रणनीति होगी, इसका फैसला उनके नेता व्यक्तिगत रूप से महाधिवक्ता और अन्य विधि विशेषज्ञ से बातचीत कर लेंगे. वहीं, कांग्रेस ने भी अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री काफी संजीदा और गंभीर व्यक्ति हैं और वह जल्द इस मामले में उचित फैसला लेंगे.
मुख्यमंत्री पद के नाते मर्यादा का पालन कर रही हैं जांच एजेंसियां : भाजपा
मुख्यमंत्री की सुविधा के अनुकूल समय और जगह पर बयान दर्ज कराने वाले ईडी के पत्र मामले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि ईडी ने मर्यादा का पालन किया है. मुख्यमंत्री को भी उसी तरह का मर्यादा का पालन करना चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि अभी तक हेमंत सोरेन ने राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन किया है. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब जरूरत हुई है देश के बड़े बड़े नेताओं ने संवैधानिक एजेंसी के निर्देशों का पालन किया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गंभीर आर्थिक अपराध के आरोप में पूछताछ से मुख्यमंत्री को भागना नहीं चाहिए.
NEWS ANP के लिए रांची से V SIngh की रिपोर्ट..
