
धमबाद(DHANBAD)निरसा।बाघाकुड़ी हरीजन टोला में लगभग 4 महीने बाद पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के प्रयास से जले हुए 100 के बी ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर नयी ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम बिजली पोल के अधिष्ठापन के साथ आज आरम्भ हुआ पूर्व विधायक श्री चटर्जी के कहने पर कार्य सफल हुआ इस कार्य मे मासस के संतोष मिश्रा, मोहमद हलीम अंसारी, रवि रविदास, मोहमद महताब आलम, हिरेण बाउरी, पवन गुप्ता, सुमन रविदास, बबली साव, रणजीत रविदास का सराहनीय योगदान रहा साथ वहां के निवासी उपस्थित रहे सभी ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पूर्व विधायक अरुप चटर्जी को धन्यवाद दिए।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…