धनबाद (DHANBAD)स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वस्थ शरीर का होना अनिवार्य है, इसी सिद्धांत के तहत आज गोविंदपुर, आसनबनी के हीरापुर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरेंद्र सिंह द्वारा किया गया, जिसमें 100 से अधिक स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
शिविर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच, जैसे ब्लड प्रेशर, आरबीएस, प्लस, ऑक्सीजन संतृप्ति (SpO2), तापमान, वजन, सामान्य स्वास्थ्य, और अन्य आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण की गई। इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम मौजूद रही, जिन्होंने मरीजों को उचित सलाह दी और उनके स्वास्थ्य से संबंधित सवालों का जवाब दिया एवं मुक्त दवाइयों का भी वितरण किया गया।
शिविर का उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना है।
शिविर में उपस्थित लोगों ने इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की मांग की
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..