धनबाद(DHANBAD) धनबाद प्रखण्ड के परसिया (पुटकी), पांडरकलानी दक्षिण पंचायत के सचिवालय में असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरेन्द्र सिंह के द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य शिविर एवं जनसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मुखिया श्रीमती चमेली देवी एवं मुखिया पति श्री हिरालाल रजक के सहयोग से किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य धनबाद के लिए 2029 का एक ड्राफ्ट विजन तैयार करना था। असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरेन्द्र सिंह के द्वारा परसिया ग्राम के ग्रामवासियों से जानकारी इकट्ठा किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर एवं जनसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया, जहां उन्हें मुफ्त चिकित्सा परामर्श, दवाइयां और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई। विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम ने शिविर में मौजूद सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

इसी बिच श्रीमती चंदना देवी ने कैंसर/50 वर्ष से अधिक महिलाओं का पेंशन, श्रीमती पूर्णिमा देवी ने बिजली/पानी में कचरा सप्लाई, श्रीमती टिंकू देवी ने युवाओं को रोजगार/विधालय में शिक्षको की कमी, श्री राम प्रसाद ने चिरुडीह में पानी कि समस्या/कच्चा रास्ता, श्रीमती अनिता देवी ने बिजली की समस्या/जर्जर तार बदलना, श्रीमती त्रिलोक देवी ने दिव्यंगता प्रमाणपत्र जैसी बुनियादी आवश्यकताओं से संबंधित कई समस्याओं को असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरेन्द्र सिंह के सामने रखा।
असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरेन्द्र सिंह ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरेंद्र सिंह ने ग्रामवासियों को आयुष्मान योजना तथा मुख्यमंत्री गंभीर बिमारी उपचार योजना जैसी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरेन्द्र सिंह ने कहा, “धनबाद की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। हम ग्रामीणों के इन समस्याओं को गंभीरतापूर्वक समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे ताकि धनबाद वासियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिलें।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी उद्देश्य से वह व्यक्तिगत रूप से गांवों का दौरा कर रहे हैं ताकि जमीनी हकीकत का पता चल सके और समस्याओं का समाधान शीघ्र हो सके।
जनसभा का समापन सभी ग्रामवासियों की सकारात्मक भागीदारी और उनके उज्ज्वल भविष्य की आशा के साथ हुआ अंत में असर्फी हॉस्पिटल के सीईओ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरेन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और आगामी 24 अगस्त, 2024 (शनिवार) को धनबाद के धोखरा पंचायत भवन में आयोजित आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..