धनबाद (DHANBAD )धनबाद परिषदन में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर करुण नंदन पासवान की उपस्थिति में धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव के नेतृत्व में राहुल गांधी की पांच गारंटी एवं इंडिया महागठबंधन की झारखण्ड सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं एवं आगमी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर युवा कांग्रेस के द्वारा “हर घर खटाखट” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि हम पूरे झारखण्ड में युवा कांग्रेस कांग्रेस के द्वारा महागठबंधन की झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को हम हर घर खटाखट कार्यक्रम के माध्यम से हर घर जा कर हर एक योजनाओं को 21 वर्ष से 49 वर्ष तक हमारे बहनों को हर महीने एक हजार रुपए दे कर उन्हें स्वालंबन बनाना, किसान की ऋण माफी, सर्वजन पेंशन योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, दो सो यूनिट बिजली मुफ्त, अबुआ आवास योजना, आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाना, ओ.पी.एस, किशोरी समृद्धि योजना के आर्थिक सहायता और छात्रों के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, पारा शिक्षकों को स्थाई नौकरी तथा मिस्ड काल के माध्यम से 9911041424 इन सभी योजनों की जानकारी देना और इनका लाभ पहुंचाना हमारा मकसद है।
जिला अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि हम सभी धनबाद जिला युवा कांग्रेस के साथी एवं विधानसभा अध्यक्ष के साथियों संग बूथ स्तर पे इन सभी कल्याणकारी योजनाओं को युद्ध स्तर हम लेकर जायेंगे और विस्तारपूर्वक जानकारी और इन योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे।
इस कार्यक्रम में जिला सह प्रभारी विक्की कुमार, प्रदेश महासचिव राजीव रंजन कुमार, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सन्नी सिंह जिला महासचिव विक्की कुमार, खुर्शीद अंसारी, अरुण दास, कैलाश दास,मजहर आलम, मनीषा कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष टिंकु अंसारी, दीपक यादव, रवि सिंह, विशाल महतो, सुरज पासवान, महावीर महतो, युसूफ अली, योगेन्द्र महतो,राजीव कुमार पांडे गोलू पासवान, कायदे आजम गुंजन कुमार ठाकुर, वसीम खान संजय कुमार जुनैद खान, जबीर अंसारी, सरफराज अंसारी, मासूम खान, गोलू पासवान, इत्यादि युवा पदाधिकारी उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए सोनू की रिपोर्ट…