सिंदरी(SINDRI): धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरपुर निवासी झारखण्ड़ बांग्ला भाषा उन्नयन समिति संस्थापक व पूर्व सांसद प्रतिनिधि बेंगू ठाकुर के घर सरेशाम आधा दर्जन हथियारबन्द अपराधियो ने धावा बोल डकैती की घटना को अंजाम दिया। हथियार के बल पर घर के लोगो को बंधक बना लिया।
घर के लोगो को गमछा,रस्सी से बांध एक कमरे में रख दिया। घर के सदस्यों के साथ मारपीट डकैतो ने किया।लगभग डेढ़ घण्टे तक जमकर अपराधियों ने उत्पात मचाया।
हो हल्ला करने पर गोली मारने की धमकी डकैतों द्वारा दिया गया। लगभग 1 लाख नगद सोने चांदी के आभूषण डकैत ले भागे।घटना की जानकारी पाकर सिन्दरी एसडीपीओ भूपेंद्र राउत,बलियापुर थाना की पुलिस मौके पर पँहुची। घटना की जानकारी भुक्तभोगी घर के लोगो से पुलिस ने ली।
वही घटना से भुक्तभोगी घर के लोगो के साथ स्थानीय लोग भयभीत है।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
