तेतुलमारी । अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के 22 जनवरी को स्थापना उत्सव को सफल करने के लिए बड़की बौआ हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बड़की बौआ , सती टांड , सात नंबर कोलियरी, ईस्ट बसुरिया एक नंबर निछानी,होते हुए ईस्ट बसुरिया 6 नंबर हनुमान मंदिर पहुंचा।
भाजपा नेता संजीत सिंह ने बताया की अयोध्या से आया अक्षत कलश का विधिवत पूजा अर्चना के साथ भक्तिभाव से नगर भ्रमण किया गया। सनातन धर्म के प्रति सम्मान और समर्पण बढ़ा है। अक्षत कलश यात्रा में बच्चे , महिलाएं और युवा शामिल हुए और जय श्री राम, जय हनुमान का जयघोष किया।
नगरी कला उत्तर पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद महतो उर्फ रिंकू महतो ने अक्षत कलश यात्रा में भाग लेने वाले राम भक्तों का आभार जताया और कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन यज्ञ में शामिल हों, जो भक्त अयोध्या नही पहुंच सकते वह अपने पास के मंदिर में पूजा अर्चना करें। और भक्त मंदिर नही जा सके वह अपने घरों में दीपक जला कर इस उत्सव का हिस्सा बने और सनातन धर्म को मजबूत करे।
बड़की बौआ से ईस्ट बसुरिया 6 नंबर हनुमान मंदिर तक अक्षत कलश यात्रा में भक्त जय श्री राम और जय हनुमान का नारा लगाते रहे। बड़ी संख्या में श्री राम भक्त अक्षत कलश यात्रा में धर्म ध्वजा के साथ शामिल हुए । मौके पर बौआ उत्तर पंचायत के मुखिया भीमलाल रजक, पंसस लक्ष्मी नारायण रजक, दीपक मल्लाह, मोहन मल्लाह, चंदन निषाद,विजय हरी, रोहित श्रीवास्तव, आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
NEWS ANP के लिए तेतुलमारी से जीतेन्द्र की रिपोर्ट…
