झरिया(JHARIA)लोदना एरिया 10 अंतर्गत कुजामा कोलियरी में चल रहे आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा नव निर्माण ट्रक लोडिंग पॉइंट पर मशीनीकरण बंद करते हुए हैंड लोडिंग कार्य को चालू कर विस्थापित लोगों को सर्वे कराते हुए रोजगार से जोड़ा जाय। जिसको लेकर झामुमो धनबाद महानगर समिति के अध्यक्ष मन्टू कुमार चौहान के नेतृत्व में झरिया नगर सचिव राधेश्याम बाल्मीकि ने धनबाद जिला उपायुक्त से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। उन्होने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बीसीसीएल लोदना क्षेत्र संख्या 10 के कुजामा में आउटसोर्सिंग से उत्पादित कोयला का ट्रक लोडिंग पॉइंट बनाया गया है, जंहा आउटसोर्सिंग कंपनी के लगातार विस्तारीकरण होने से क्षेत्र में रह रहे लोगों को पुनर्वास योजना के तहत विस्थापन किया जा रहा है।
जहां अधिकांश लोग झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में दैनिक मजदूरी कर अपनी परिवारजनों के साथ जीवन यापन करते थे। लेकिन आज कंपनी द्वारा विस्थापन की मार झेल रहे इन मजदूरों के गर्दन पर तलवार लटकने से भूखे प्यासे मरने के कगार पर आन खड़े हैं। जबकि विस्थापन योजना के तहत कंपनी को रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करना उसका दायित्व है, जो अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए नव निर्माण लोडिंग पॉइंट पर मशीनीकरण के माध्यम से ट्रक लोड करवाने का काम कर रही है जो सरासर गलत है और गरीब परिवारों के भविष्य से भी खिलवाड़ है, जबकि सरकारी नियमानुसार कही किसी तरह की कंपनी अगर संचालित होती है तो सर्व प्रथम स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए रोजगार से जोड़ना है.
लेकिन कंपनी द्वारा सारे नियम कानून को ताक पर रख कर मशीन के माध्यम से ट्रक लोडिंग कार्य किया जा रहा है।जिसका सिद्धा-सिद्धी फाईदा कुछ पुंजी पतियों व छोट भैया नेताओं की हो रही है। इस संबंध श्री वाल्मीकि ने पत्राचार के माध्यम से धनबाद उपायुक्त से आग्रह किया है कि इसे संज्ञान में लेते हुए हैंड लोडिंग चालू करवा कर इन प्रभावित गरीब परिवारों को रोजगार से जोड़ने का काम करें ताकि झारखंड सरकार द्वारा 75% स्थानीय को रोजगार एवं पुनर्वास की गारंटी को लागू किया जा सके। जिससे असंगठित मजदूरों को 30 वर्षो तक का स्थाई ट्रक हैंड लोडिंग का रोजगार उपलब्ध हो सके एवं वही रंगदारों पर अंकुश लगाया जा सके।
NEWS ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला…
