नए साल के पहले दिन ही मोदी सरकार ने आतंकवादियों और दहशतगर्दों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है. केंद्र सरकार ने साल की पहली तारीख पर ही बड़ा एक्शन लेते हुए, गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित कर दिया है.
गोल्डी बराड़ पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (UAPA) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala murder case) में भी गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था. गोल्डी बराड़ भारत के साथ-साथ कनाडा की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है. इसके अलावा उसे लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया जाता है.
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..
