भारत बंद के दौरान पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यहार को लेकर धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव ने कई पार्टी जिलाध्यक्षों को भेजा पत्र ,कार्रवाई की मांग..

धनबाद (DHANBAD)भारत बंद प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों / छायाकारों के साथ हुए दुर्व्यहार को लेकर धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव अजय प्रसाद ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस / झारखंड मुक्ति मोर्चा / भीम आर्मी / बहुजन समाज पार्टी (जिला धनबाद) के अध्यक्ष को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की साथ ही भविष्य में ऐसी घटना दुबारा नहीं हो इसके लिए सचेत रहने और खेद प्रकट करने की मांग की है..

महासचिव अजय प्रसाद ने पत्र में लिखा है कि बेहद रोष के साथ सूचित किया जाता है कि आरक्षण के मुद्दे पर तारीख 21 अगस्त 2024 को आहूत भारत बंद के दौरान धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आपकी पार्टी के बैनर तले जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां पर खबर संकलन करने पहुंचे लगभग दर्जन भर प्रत्रकारों व छायाकारों के साथ आपके समर्थकों व कार्यकर्ताओं के द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया।

भारत बंद के प्रदर्शन के दौरान कार्यक्रम को कवर कर रहे पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की, अपशब्दों का प्रयोग आपकी पार्टी के समर्थकों व कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया जो बेहद ही नींदनीय है। आपकी पार्टी के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिस तरह का अमर्यादित आचरण किया है वह एक स्वस्थ्य लोकतांत्रिक व्यवस्था में वह आचरण एक कलंक के समान है।

ऐसे में महोदय से आग्रह है कि कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की, अपशब्दों का प्रयोग करने वाले समर्थकों व कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर पार्टी स्तर पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का कष्ट करें ताकि भविष्य में इस तरह की अशोभनीय घटना फिर दोहराई न जा सके।

महाशय, उम्मीद है कि 27 अगस्त तक पार्टी अथवा आपके द्वारा घटना पर खेद व्यक्त करते हुए दोषियों पर की गई कार्रवाई से हमें अवगत कराते हुए पत्रकारों के मान सम्मान को बनाये रखने में आप अपनी निष्पक्ष भूमिका का निर्वाहन करेंगे। घटना के संदर्भ में सुनिश्चित अवधि के भीतर आपकी पार्टी द्वारा कार्रवाई नही किए जाने की स्थिति में संपूर्ण झारखंड के पत्रकारों द्वारा आपकी पार्टी से जुड़े सभी कार्यक्रम का बहिष्कार करने पर पत्रकारों को बाध्य होना पड़ेगा। इस घटना का साक्ष्य भी मौजूद है।

अब देखना है कि इस मामले पार्टी के जिलाध्यक्ष अपनी ओर से क्या सफाई जारी करते है और अपने कार्यकताओं के कृत्य के लिए कब तक खेद जताते है…

NEWS ANP के लिए सोनू के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *