धनबाद(DHANBAD )धनबाद पुलिस ने गोविंदपुर जामताड़ा मुख्य मार्ग पर अवैध गांजा के साथ बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है ..उन दोनों के पास से 07 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है …बताया जाता है कि धनबाद एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा तस्करी रैकेट में लिपट दो लोग इस क्षेत्र से गांजा ले जाने का काम करते हैं और इसी सूचना पर डीएसपी 2 मुख्यालय संदीप गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और और पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी और अन्य पुलिस पशाधिकारियो छापेमारी करने वाली टीम ने पूर्वी टुंडी के बड़बाद जंगल के पास वाहन चेकिंग प्रारंभ किया और वाहन चेकिंग के दौरान पैशन प्रो मोटरसाइकिल जो की गोविंदपुर की ओर आ रही थी उस बाईक पर दो लोग सवार थे..
वाहन चेकिंग को देखते हुए दोनों बाइक सवार गाड़ी मुड़ाकर भागने लगे इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करके पकड़ा ..
पकड़े गए तस्कर सीजन चंद्र मंडल नाला और राजकिशोर मंडल जामताड़ा के बताए जाते हैं पूछताछ में उन्होनें बताया 07 किलो गांजा लेकर निकले हैं इसके पहले भी कई बार धनबाद और गोविंदपुर से गांजा लेकर जामताड़ा नारायणपुर पहुंचाया हैं ..इनके पास से एक फैशन प्रो बाईक, 7किलो अवैध गांजा और दो स्मार्टफोन बरामद किया गया है..
डीएसपी दो मुख्यालय संदीप गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है…
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..