आसनसोल, अयोध्या मे 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है, ऐसे मे प्राण प्रतिष्ठा के शुरू होने के कुछ ही घंटे बाकी हैं,
उससे पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से लेकर मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के पश्चिम बंगाल तक भगवा ही भगवा छा गया है, लोग सड़कों से लेकर अपने घरों के छतों पर रामलल्ला के स्वागत मे भगवा लहरा रहे हैं, यहाँ तक की अगर हम पश्चिम बंगाल के बाजारों की बात करें तो वहाँ भी जय श्री राम लिखे भगवा झंडों की खूब बिक्री हो रही है,
हैरानी की बात तो यह है की पूजा के सामग्री और भगवा झंडे अक्सर हिंदू दुकानदार ही बिक्री करते देखे जाते थे, पर इस बार बंगाल के बाजारों का नजारा ही कुछ बदल गया है, कोलकाता के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों मे लगने वाले बाजार भगवा झंडो से खचाखच भरे पड़े हैं, अगर हम आसनसोल मंडी की बात करें तो यहाँ पर हिंदू तो हिंदू मुस्लिम दुकानदार भी भगवा झंडे बिक्री कर रहे हैं, उनका मानना है की 22 जनवरी को अयोध्या श्री राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है, ऐसे मे पुरे देश मे दीवाली मनाई जाने वाली है,
लोग अपने घरों से लेकर अपने आसपास के मंदिरों को दुल्हन की तरह सजा चुके हैं, श्री राम लल्ला के आगमन की ख़ुशी मे लोग पूजा याचना की तैयारी कर रहे हैं, कलश यात्रा से लेकर मंदिरो मे पुरे दिन कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होने वाले हैं, जिसको लेकर श्री राम लिखे भगवा झंड़ों से लेकर मिट्टी के दीये और कलश की भारी डिमांड है, दुकानदार लोगों की बढ़ती डिमांड को पूरा नही कर पा रहे हैं, इधर -उधर से उनको मैनेज करना पड़ रहा है, उन्होने कहा ईश्वर अल्लाह सब एक है, जैसे भगवान श्री राम हैं,
ठीक वैसे ही उनके खुदा हैं, उन्होने यह भी कहा भारत एक ऐसा देश हैं जहाँ हर जाती हर धर्म के लोग एक साथ मिल जुलकर बहोत ही भाईचारगी के साथ रहते हैं, यहाँ तक की त्योहारों के वक्त भी सब मजहब के लोग एक साथ मिलजुलकर त्योहार मनाते हैं, दुकानदार सुजीत अगरवाल की हम बात करें तो उनका कहना है की उन्होने श्री रामा लिखे भगवा झंडों की बिक्री पहले कभी नही देखी,
रामनवमी के त्योहार मे भी इतने झंडे नही बिकते जितने झंडे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिक रहे हैं, उन्होंने कहा झंडा बेचने से ज्यादा उनको लोगों के घरों पर लगे भगवा झंडों को देखकर लग रहा है, हर तरफ भगवा ही भगवा छा गया है.
NEWS ANP के लिए आसनसोल से अमरदेव की रिपोर्ट ...