स्वतंत्रता समानता स्वाधीनता ही हमारे शहीदों का सपना था ।हमारी एकता ही हमारी ताकत हैअनुपमा सिंह…..

धनबाद (DHANBAD)आवासीय कार्यालय जोड़ा पोखर मैं 78 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह ने जिले के आठ जगह डॉ भीमराव अंबेडकर स्कूल सीएफआरआई,

झरिया नगर युवा कांग्रेस के कायदे आजम कार्यालय में, कच्ची बलिहारी स्थित संतोष कुमार सिंह के आवास के समीप, केंदुआ करकेंद, सनराइज स्कूल आरा मोड, पूर्व पार्षद निसार आलम के ऑफिस में ,अब्दुल कयूम अंसारी महिला इंटर कॉलेज, में स्नेह प्यार और आमन्त्रण पर ध्वजा रोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी उपरोक्त स्थलों पर मोमेंटों तो शाल औढांकर अनुपमा सिंह को सम्मानित भी किया गया

अपने संबोधन पर अनुपमा सिंह ने कहा कि आज के दिन तिरंगे की शान में हुए शाहिद स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को याद कर उन्हें नमन कर याद करने का दिन है स्वतंत्रता दिवस केवल एक प्रतीक नहीं है बल्कि हमें यह याद दिलाता है

कि हमारी लड़ाई अभी भी जारी है हमें एकजुट होकर देश को उन सभी ताकतो से देश को बचाना होगा जो इसे कमजोर और तोडना चाहती है भ्रष्टाचार अत्याचार और अन्याय के खिलाफ जागरूक रहना होगा लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए पूरी ईमानदारी और जोश के साथ आगे आना होगा जनता के बीच जाएं और कांग्रेस के विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएं आज सत्ता के अहंकार में बैठी भाजपा सरकार लोकतंत्र की अवमूल्यों पर हमला कर रही है जामाडोबा आवासीय कार्यालय में निशिकांत सिंह सतपाल सिंह ब्रोका संतोष महतो संतोष चौधरी जयप्रकाश चौहान अनु पासवान अच्छेवर प्रसाद गुड्डू खान शिव शंकर सिंह नयन चक्रवर्ती आदि थे

NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *