धनबाद(DHANBAD) निरसा।गुप्त सुचना के आधार पर निरसा थाना क्षेत्र के मोराईडीह गांव के समीप निरसा पुलिस एवं खनन विभाग की टीम ने संजूक्त रूप से छापेमारी कर अवैध बालू लदे चार हाईवा को जप्त किया। छापेमारी का नेतृत्व पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी कर रहे थे पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी ने जानकारी देते हुए
बताया कि बालू के अवैध भण्डारण एवं अवैध परिचालन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है उसी के तहत आज निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोराईडीह गाँव के समीप जंगलों से अवैध बालू लदे चार हाइवा को पकड़ा गया है हालांकि चालक फरार हो गए यह बालू पांडरा बैजरा घाट से लोड कि गयी थी शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया चल रही हैं।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…
