झामुमो जिला समिति द्वारा वनभोज सह बैठक का किया गया आयोजन…

टुण्डी (TUNDI)बुधवार 10 जनवरी को मैथन गोगना घाट पर झामुमो जिला समिति द्वारा वनभोज सह बैठक का आयोजन किया गया। बैठक कि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लख़ी सोरेन ने कि एवं संचालन जिला सचिव मन्नु आलम ने कि। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो उपस्थित थें।

बैठक में आगामी 4 फरवरी को रणधीर वर्मा स्टेडियम, धनबाद में आयोजित होने वाली झामुमो के 52वें स्थापना दिवस को लेकर विशेष चर्चा कि गई।साथ ही झामुमो धनबाद जिला समिति द्वारा आगामी 11 फरवरी को बाबा तिलका मांझी जी की जयंती,12 फरवरी को झामुमो धनबाद के पूर्व सचिव स्व: प्रभु नाथ महतो जी की 9वीं पुण्यतिथि एवं 25 फरवरी को शहीद नेपाल रवानी जी की 34 वां शहादत दिवस मनाने को लेकर निर्णय लिया गया।

प्रेस को संबोधित करते हुए टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो जी ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही हैं आज समाज के आखिरी पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को राज्य सरकार कि योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं।

प्रेस को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमितेश सहाय जी एवं जिला समिति के तमाम पदाधिकारियों ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से देश में पहली बार किसी राज्य में सरकारी अधिकारी आम लोगों के सेवा में गांव गांव पहुंचे,साथ ही सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने का काम किया गया,आज अबुआ आवास,सर्वजन पेंशन,100 यूनिट मुफ्त बिजली, गुरु जी क्रेडिट कार्ड,सहित दर्जनों योजनाओं का लाभ जनता प्राप्त कर रही हैं। परंतु केन्द्र कि भाजपा सरकार लगातार केन्द्रीय एजेंसियों के माध्यम से राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं।

भाजपा को अपने गिरेबान में झांकने कि जरूरत हैं उदाहरणार्थ बाघमारा विधायक के कुकृत्यों को भाजपा नज़र अंदाज़ करती रही हैं ओर संरक्षण देती आई हैं जिस विधायक पर लगभग चार दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, न्यायालय द्वारा सज़ा दिया गया हैं, रंगदारी, गुंडागर्दी गरीब लोगों का जमीन जबरन ले लेना इनके केलिए आम बात हैं,आज इस विधायक द्वारा रंगदारी एवं कोयल, लोहा चोरी से अरबों रुपए अर्जित कर लिया गया हैं परंतु केन्द्र कि भाजपा सरकार एवं केन्द्रीय एजेंसियों को यें सब नहीं दिखता हैं,आज इस तरह के कुख्यात अपराधी पर्वती के व्यक्ति को संरक्षित करते हुए लोकसभा का उम्मीदवार बनना चाहती हैं क्योंकि भाजपा जानती है.

धनबाद के अमन चैन पसंद लोग अब भाजपा को वोट नहीं देंगे इस लिए इस प्रकार के लोगों को आगे लाकर चुनाव जीतना चाहती हैं पर अब यें सम्भव नहीं धनबाद कि जनता इस का मुंहतोड़ जवाब देगीं।

मौके पर मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य नकुल महतो,डा० निलम मिश्रा, सुखलाल मराण्डी, अलाउद्दीन अंसारी, धरनीधर मंडल, जिला उपाध्यक्ष अजय रवानी, मुकेश सिंह, कालीचरण महतो, जिला प्रवक्ता समीर रवानी, महानगर अध्यक्ष मन्टू चौहान, झाकोमयू जोनल अध्यक्ष हराधन रजवार,यूवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाम कुरैशी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद महतो, सचिव परिक्षित दां,छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सूजित सिंह, सचिव आज़ाद महतो सहित, सूरजकांत सोरेन, रामनाथ सोरेन, लोलिन बास्की, लालचंद महतो,अजमूल अंसारी, लख़ींदर मरांडी, अताउल्लाह अंसारी, सहित अन्य मौजूद थें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *