पाकुड़(PAKUD) लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ उड़नदस्ता टीम पुरी तरह सक्रिय हो गये है ।इसी कड़ी में
पाकुड़ जिले के महेशपुर मुरारई पश्चिम बंगाल मार्ग पर इंटरस्टेट चेकपोस्ट सोनारपाड़ा में उड़नदस्ता टीम के तरूण कुमार ने चेकपोस्ट पर आने जाने वाले दर्जनो दो पहिया चार पहिया वाहनों के रोककर डिक्की की जांच की । उड़नदस्ता टीम के साथ एसएसबी के जवान सक्रिय दिखे विशेष चैकिंग अभियान के तहत पुलिस के आधा दर्जन जवान चेकपोस्ट पर स्थाई तैनाती की गई है ताकी पश्चिम बंगाल से आने वाले वाहन एवं गतिविधि पर खास निगरानी रख सके ।
NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट..
