सिन्दरी(DHANBAD) सिन्दरी थाना प्रभारी के पुलिस दल बल के साथ चार जून को चुनाव मतगणना को लेकर सिन्दरी में फ्लेग मार्च निकाला गया जो सिन्दरी शहरपुरा बाजार होते हुए विभिन्न जगहों का भ्रमण किया।
फ्लैग मार्च का अगुआई सिन्दरी थाना प्रभारी शैलेश कुमार कर रहे थे। साथ में पीछे सिन्दरी पी सीआर की गाड़ी भी सायरन बजाती घुम रही थी।
NEWS ANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट…
