झरिया(DHANBAD) सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह अजमेरा स्थित बबली स्टूडियो में शाम करीब 4 बजे शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।

वही बगल के दुकानदारों ने धुंआ उठता देख स्टूडियो संचालक प्रभाष चन्द्र दे को दी। जहाँ प्रभाष दे दुकान खोल घण्टो मशक्कत के बाद पानी और बालू से आग पर काबू पाया। वही प्रभाष चन्द्र दे ने बताया कि घटना से लेपटॉप, डेक्सटॉप, एलईडी टीवी, कैमरा सहित अन्य सामान जल गए जिससे 2 लाख से अधिक का नुकसान हो गया।
वही घटना की सूचना मिलने पर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स पाथरडीह के पदाधिकारी मौके पर पहुँच घटना की जानकारी ली
NEWS ANP के लिए झरिया से सोनू अंसारी की रिपोर्ट…
